Total Pageviews

Sunday, March 20, 2016

Raah Bani Khud Manzil Hindi Lyrics - राह बनी खुद मंजिल



Movie/Album: बुद्धा मिल गया (1971)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार

राह बनी खुद मंज़िल
पीछे रह गयी मुश्किल, साथ जो आये तुम

देखो फूल बन के सारी धरती खिल पड़ी
गुज़रे आरजू के रास्तों से जिस घड़ी, जिस्म चुराये तुम

झरना कह रहा है, मेरे दिल की दास्तान 
मेरी प्यास लेकर छा रही हैं मस्तियाँ, जीन में नहाये तुम

पंछी उड़ गये सब गा के नग्मा यार का
लेकिन दिल ने ऐसा जाल फेंका प्यार का, उड़ने ना पाये तुम






No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.