Total Pageviews

Showing posts with label Bharat Vyas. Show all posts
Showing posts with label Bharat Vyas. Show all posts

Tuesday, March 29, 2016

Aa Laut Ke Aaja Mere Meet Hindi Lyrics - आ लौट के आजा मेरे मीत



लौट के आ, लौट के आ, लौट के आ
आ लौट के आजा मेरे मीत
तुझे मेरे गीत बुलाते हैं
मेरा सुना पड़ा रे संगीत
तुझे मेरे गीत बुलाते हैं

बरसे गगन, मेरे बरसे नयन 
देखो तरसे है मन अब तो आ जा  
शीतल पवन ये लगाये अगन
ओ सजन, अब तो मुखड़ा दिखा जा 
तू ने भली रे निभाई प्रीत 
तुझे मेरे गीत बुलाते हैं

एक पल है हंसना, एक पल है रोना
कैसा है जीवन का खेला
एक पल है मिलना, एक पल बिछड़ना 
दुनिया है दो दिन का मेला
ये घड़ी ना जाये बीत